ICC T20 Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अब टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए आमने सामने होने जा रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो, इससे पहले आप जान लीजिए कि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें अभी कहां हैं। चलिए इस पर एक नजर डालते हैं।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया अभी पहले नंबर पर
आईसीसी की ओर से सात दिसंबर को ही टी20 की टीम रैंकिंग अपडेट की गई है। इसमें फिलहाल टीम इंडिया पहले नंबर पर है। भारतीय टीम की रेटिंग आईसीसी टी20 रैंकिंग में 272 की है। जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है। टीम इंडिया अगर आने वाले वक्त में कुछ मैच हार भी जाती है तो भी उसकी सेहत पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। इस वक्त दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 267 की चल रही है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच काफी अंतर है, जो आसानी से पटेगा नहीं।
साउथ अफ्रीका से आगे हैं ये टीमें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद की टीमों की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम की रेटिंग आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 258 की है। इसके बाद नंबर आता है न्यूजीलैंड का। जिसकी रेटिंग अभी 251 की चल रही है। ये टीम आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर चार पर है।
साउथ अफ्रीका आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर पांच पर काबिज
इसके बाद आता है साउथ अफ्रीका की टीम का। साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर पांच पर है। टीम की रेटिंग अभी 240 की है। यानी अगर साउथ अफ्रीका की टीम कुछ मैच भारत से आने वाली सीरीज के दौरान जीत जाती है तो भी उसे बहुत ज्यादा फायदा नहीं होगा। हालांकि पांच मैचों की होने वाली टी20 सीरीज के हर एक मैच के बाद हम आपको अपडेट देते रहेंगे कि कौन सी टीम की रेटिंग कितनी हो गई है और क्या इसका असर टी20 में उनकी रैंकिंग पर भी कुछ पड़ा है। हालांकि इतना तो तय दिख रहा है कि सभी पांच मुकाबले कांटे के होंगे। 9 दिसंबर से शुरू होने वाली ये सीरीज 19 दिसंबर तक चलेगी। इसी के साथ टीम इंडिया के लिए ये साल भी क्रिकेट की दुनिया में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद अगली सीरीज जनवरी में होगी।
