ICC T20 Rankings: अभिषेक शर्मा कायम, तिलक वर्मा ने मारी छलांग, सूर्यकुमार यादव Top 10 से बाहर होने के करीब

ICC T20

ICC T20 Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज चल रही है। इस बीच आईसीसी की टी20 रैंकिंग में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। भारत के अभिषेक शर्मा अभी भी पहले नंबर पर बने हुए हैं। अब तिलक वर्मा ने दो स्थानों की छलांग मारी है, वहीं भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अब टॉप 10 से बाहर होने की कगार पहुंच गए हैं।

अभिषेक शर्मा 900 से अधिक की रेटिंग के साथ पहले नंबर की कुर्सी पर बरकरार

आईसीसी की ओर से टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले नंबर की कुर्सी पर ​बरकरार हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 909 की चल रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के​ फिल साल्ट हैं। उनकी रेटिंग अभी 849 की चल रही है। श्रीलंका के पथुम निसंका की बात की जाए तो वे तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 779 की है। इस बीच भारत के तिलक वर्मा ने दो स्थानों की छलांग मारी है। तिलक वर्मा की रेटिंग अब 774 की हो गई है और वे नंबर चार पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।

​तिलक वर्मा के भागने से इनका हुआ नुकसान

तिलक वर्मा के छलांग मारने से इंग्लैंड के जॉस बटलर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग 770 की है। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को भी एक स्थान का नुकसान इस बार उठाना पड़ा है। फरहान अब 752 की रेटिंग के साथ नंबर छह पर सरक गए हैं। मिचेल मार्श और टिम सिफर्ट को भी हल्का सा फायदा हुआ है। मिचेल मार्श एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। उनकी रे​टिंग 684 की है। न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को दो स्थानों का फायदा हुआ है। वे 683 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं।

सूर्यकुमार यादव एक स्थान के नुकसान के साथ दसवें नंबर पर पहुंचे

इस बीच चिंता की बात भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर है। सूर्या कुछ ही महीने पहले तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हुआ करते थे, लेकिन अब वे टॉप 10 से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं। सूर्या को भी इस बार स्थान का नुकसान हुआ है। वे 669 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। अब एक और पारी में नाकामी सूर्या को टॉप 10 से बाहर कर देगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के दो मैच बाकी हैं। इन्हीं में से उन्हें एक बड़ी पारी खेलनी होगी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक