ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा से नंबर 1 की कुर्सी छीनी, नए बल्लेबाज ने मारी छलांग

ICC ODI Rankings: आईसीसी की रैंकिंग में एक बार फिर से भयंकर बदलाव नजर आ रहा है। टीम इंडिया के स्टार ​बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से पहले नंबर की कुर्सी छिन गई है। अब नए बल्लेबाज ने टॉप पर कब्जा कर लिया है। हालांकि रोहित और पहले नंबर के बल्लेबाज के बीच अंतर ज्यादा नहीं है। इस बार की रैं​किंग में कई सारे उलटफेर नजर आ रहे हैं।

डेरिल मिचेल बने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंंबर एक बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल अब आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस बार दो स्थानों की छलांग मारकर टॉप की कुर्सी पर अपना नाम लिखवा लिया है। डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाने का काम किया था। डेरिल मिचेल ने बेहतरीन 119 रनों की पारी खेली थी। यही व​जह है कि वे दो स्थान आगे पहुंच गए हैं। अब डेरिल मिचेल की रैंकिंग बढ़कर 782 हो गई है। ये उनकी आलटाइम हाई रेटिंग हैं। खास बात ये भी है कि मिचेल पहली बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं। 

रोहित शर्मा रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे

इस बीच बात अगर रोहित शर्मा की करें तो वे एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर चले गए हैं। रोहित शर्मा की रेटिंग 781 है। यानी डेरिल मिचेल और रोहित शर्मा की रेटिंग में केवल एक ही अंक का अंतर है। जो अगली रैंकिंग तक खत्म हो सकती है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 764 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर चले गए हैं। शुभमन गिल अभी भी नंबर 4 और विराट कोहली नंबर 5 पर बने हुए हैं। 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक