हरिद्वार: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 28 घायल हो गए हैं. घटना स्थल पर फंसे लोगों को निकालने का काम तेजी से जारी है. पुलिस फिलहाल मौके से घायलों को निकालने और उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने के काम में लगी है.
इस घटना को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई को बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी जमा होने के बाद भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों की हालात काफी गंभीर बनी हुई है. अभी तक जितनी जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक भगदड़ की ये घटना मंदिर के सीढ़ियों पर हुई है.
आखिर भगदड़ किस वजह से मची, इसकी अभी जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ही घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.