Gold Price Today : देश में आज सोने का दाम, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट टुडे: डॉलर की कमज़ोरी और अच्छी स्पॉट डिमांड के बीच शुक्रवार, 5 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के रेट में गिरावट आई। हालांकि एमसीएक्स चांदी में थोड़ी तेजी देखने को मिली। वहीं घरेलू सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में कमजोरी रही।
MCX Gold Price Today
आज शुरुआती कारोबार में MCX पर 5 फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 200 रुपये से अधिक टूटकर 129802 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो पर आ गए जबकि MCX सिल्वर 5 मार्च कॉन्ट्रैक्ट लगभग 1700 रुपये की उछाल के साथ 179721 रुपये प्रति किलोग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई।
सत्र के दौरान सोने ने 1,30,029 रुपये का इंट्राडे हाई जबकि चांदी ने 1,79,200 रुपये का इंट्राडे लो बनाया। पिछले सत्र में सोना 1,30,078 रुपये/10g पर था जबकि चांदी 1,78,138 रुपये/KG पर बंद हुई थी।
