Gold Price Update: सोने की कीमतों में बीते हफ्ते तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी ये उछलकर ग्रीन जोन में कारोबार करती नजर आईं, तो अगले ही पल टूट गईं. इस फेरबदल के बावजूद पूरे हफ्ते में सोना सस्ता ही हुआ है. हालांकि, इससे पहले आई तेज गिरावट की तुलना में ये धीमी रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के वायादा कारोबार में ही नहीं, बल्कि घरेलू मार्केट में भी कीमती पीली धातु कमजोर पड़ी है. अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले 24, 22, 20 और 18 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट जरूर जान लें.
एमसीएक्स पर सोना इतना सस्ता
हफ्तेभर में सोने के भाव में आए बदलाव पर नजर डालें, तो एमसीएक्स पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड रेट आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 224 रुपये कम होकर 1,21,284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान ये 1,20,628 रुपये पर ओपन होने के बाद 1,22,325 रुपये तक उछला था. वहीं इसकी तुलना में इससे पिछले शुक्रवार यानी 24 अक्टूबर को 10 ग्राम सोने का वायदा भाव 1,23,451 रुपये था. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो एक सप्ताह में सोना 2167 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. उतार-चढ़ाव की बात करें, तो वायदा कारोबार में ये 1.17 लाख रुपये तक टूटने के बाद फिर से सुधरा था.
घरेलू मार्केट में दम इतना कम
MCX Gold Rate के बाद अब घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों पर नजर डालें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, 24 अक्टूबर की शाम को 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड रेट 1,21,518 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो इस शुक्रवार को कम होकर 1,20,770 रुपये पर बंद हुआ. यानी सोना 748 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ है. अलग-अलग क्वालिटी की कीमत देखें, तो…
क्वालिटी रेट/10 ग्राम
24 कैरेट गोल्ड 1,20,770 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 1,17,870 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 1,07,490 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 97,820 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 77,900 रुपये/10 ग्राम
आईबीजेए की वेबसाइट पर अपडेट किए जाने वाले Gold-Silver Rate देशभर में समान होते हैं, लेकिन गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर अलग-अलग शहरों में लगने वाले मेकिंग चार्ज और सोने पर लागू 3 फीसदी जीएसटी को जोड़कर इसकी कीमत बढ़ जाती है.
