गरियाबंद पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

गरियाबंद : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.06.2025 को प्रार्थी महेश राम ध्रुव पिता मगंल सिहं ध्रुव उम्र 50 साल साकिन डोगरीगांव थाना व जिला गरियाबंद द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.06.2025 को सब्जी मंडी सब्जी खरीदने गरियाबंद आया था। सब्जी खरीदने के बाद वापस आकर देखा तो मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG.23 L.8401 कीमती 25000 रू को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पारागांव निवासी नंदलाल ध्रुव उर्फ नंदू अपने पास संदिग्ध मो.सा. रखकर नम्बर प्लेट बदलकर चला रहा है। सूचना पर गवाहो के साथ संदेही को पुलिस अभीरक्षा में लेकर चोरी के मोटर सायकल को बरामद करते हुए पुछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान बताया की दिनांक 20.06.2025 को सब्जी मंडी गरियाबंद से मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG.23 L.8401 को चोरी कर मो.सा. के नम्बर प्लेट को बल कर उपयोग करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी नंदलाल ध्रुव उर्फ नंदू के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी नंदलाल ध्रुव उर्फ नंदू के विरूद्ध पूर्व का अपराधिक रिकार्ड होने से विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी –
नंदलाल ध्रुव उर्फ नंदू पिता रैनसिंग उम्र 35 साल साकिन पारागांव थाना व जिला गरियाबंद।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक