निखिल वखारिया।
गरियाबंद |
स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप अंडर-15 (बालक/बालिका वर्ग) इस वर्ष 4 से 13 दिसंबर 2025 तक शांगलुओ (चीन) में आयोजित की जा रही है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारत की प्रतिनिधि टीम का चयन जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायल प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के प्रतिभावान बालक और बालिका खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन 3 अगस्त 2025, शाम 5 बजे से गांधी मैदान स्थित वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर में किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ वैध पासपोर्ट लेकर पहुंचना अनिवार्य होगा।
चयन की प्रक्रिया और मापदंड
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन जंप क्षमता, शारीरिक ऊंचाई, तकनीकी कौशल (स्किल व पासिंग), मेडिकल एवं फिजिकल फिटनेस, बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट वैधता जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।
जिला स्तरीय चयनित खिलाड़ी ही अगले चरण यानी संभागीय ट्रायल रायपुर में भाग लेने के पात्र होंगे, जो 5 अगस्त 2025 को सप्रे शाला मैदान, रायपुर में आयोजित होगा। पूरे रायपुर संभाग से केवल 8 श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अंतिम चयन के लिए चुना जाएगा।
विद्यालय खेल प्रभारियों की अनिवार्य उपस्थिति
खास बात यह है कि जिला स्तरीय ट्रायल में संबंधित विद्यालयों के खेल प्रभारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और अनुशासित बनी रहे।
मुख्य कोच की भूमिका
इस चयन प्रक्रिया में अनुभवी कोचों की अहम भूमिका रहेगी। जिला ट्रायल के दौरान मुख्य कोच श्री संजीव साहू, श्री आनंद झा और श्री सूरज महाडिक खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन देंगे और चयन प्रक्रिया को नेतृत्व प्रदान करेंगे।
संपर्क सूत्र
खिलाड़ी, अभिभावक और स्कूल प्रतिनिधि अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी, शिक्षा विभाग गरियाबंद, श्री उत्तर नेताम से संपर्क कर सकते हैं।
यह ट्रायल न सिर्फ गरियाबंद जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की राह का पहला कदम भी है।
हर प्रतिभाशाली खिलाड़ी की उपस्थिति और तैयारी इस अवसर को साकार कर सकती है।