कुक्षी से नरेन सेप्टा
🩸भीषण गर्मी में भी मानव सेवा के लिए सतत सक्रिय – टीम रक्तदूत सेवा🩸
कुक्षी –मानवता की सेवा में समर्पित टीम रक्तदूत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब बात जनहित और मानव सेवा की हो, तो मौसम की कोई बाधा आड़े नहीं आती। तपती गर्मी के बावजूद टीम ने भगवान महावीर जयंती के पश्चात और महावीर हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर दो जिलों — धार और आलीराजपुर — में एक साथ दो रक्तदान शिविर आयोजित किए।
धार जिले के ग्राम खराजना में यह शिविर मुकाती परिवार द्वारा आयोजित किया गया। यह आयोजन मां नर्मदा की परिक्रमा पूर्ण होने के पावन अवसर पर रखा गया, जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था बल्कि मानव सेवा के लिए भी समर्पित था।

वहीं, दूसरी ओर आलीराजपुर नगर में आयोजित रक्तदान शिविर स्व. केशव जी माली की पुण्य स्मृति को समर्पित था। इन दोनों शिविरों में कुल मिलाकर 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
यह समस्त प्रयास न केवल रक्त की आवश्यकता से जूझ रहे लोगों को जीवनदान देने का माध्यम बना, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज में ऐसे लोग और संस्थाएं अभी भी सक्रिय हैं जो निस्वार्थ सेवा को अपना कर्तव्य मानते हैं।
इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी रक्तदाताओं का टीम रक्तदूत और कोटेश्वर घाट निर्माण समिति ने हृदय से आभार व्यक्त किया है। साथ ही, महावीर बजरंगबली से यह प्रार्थना की गई है कि सभी परिवारों को स्वस्थ जीवन मिले और कभी भी किसी को रक्त की आवश्यकता ना पड़े।
. (बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)