दिवा : पहलगाम में पर्यटको में हुए आतंकी हमले के खिलाफ व्यापारियों ने बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

Pahelgam Virodh Pradarshan

संवाददाता : अरविंद कोठारी

दिवा, 25 अप्रैल 2025/ दिवा व्यापारी मर्चेंट संस्था द्वारा 25 अप्रैल को पूरे दिवा शहर की दुकानें बंद रखकर बाइक रैली निकाली गई यह रैली दिवा स्टेशन से होते हुए मुंब्रा देवी कॉलोनी से गणेश नगर, B R नगर हुए चंद्र गण टावर तक निकली गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये साथ ही बी आर नगर गेट के पास पाकिस्तान के झंडे को जलाया गया । हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई |

अध्यक्षा ज्योति पाटिल ने केंद्र सरकार से मांग की आतंकवादी को फंसी नहीं उनको भी गलियों से भुना जाए। यह किसी जाती धर्म पे नहीं भारत देश की आम जनता पे हमला है । पाकिस्तान को भारत सरकार को ऐसा सबक सिखाए कि पाकिस्तान हो या आतंकवादी भारत के किसी नागरिक को छूने कि हिम्मत तक न कर सके ।

आज पूरे दिवा के व्यापारियों ने बंद को 100 % समर्थन दिया । विरोध प्रर्दशन में दिवा मर्चेंट सेवा संस्थान की अध्यक्षा ज्योति ताई पाटिल, नम्रता राणे, रवी रसाळ, अरविंद कोठारी ,चैन सिंह ,राजू भाई, छगन सिंह, नागेश पावर, अर्जुन गुजर, मोहित जैन, प्रकाश और बड़ी संख्या में व्यापारी भाई मौजूद थे l

(बिहान न्यूज़ 24×7 – ख़बरें हमारी, भरोसा आपका)
Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *