DPL 2025 में फिर विवादों में दिग्वेश राठी, बल्लेबाज के साथ की अभद्र हरकत; देखें VIDEO

दिग्वेश राठी, यह खिलाड़ी IPL 2025 के दौरान अपनी हरकतों की वजह से काफी सुर्खियों में रहा। वह इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेल रहे हैं और एक बार फिर वह अपनी हकरतों की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल 05 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस का मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से हुआ। इस मैच में गेंदबाजी करने के दौरान दिग्वेश राठी वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज अंकित कुमार के साथ अभद्रता करने लगे। इसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

DPL 2025 में दिग्वेश राठी ने बल्लेबाज के साथ की अभद्रता

यह घटना वेस्ट दिल्ली लायंस की पारी के दौरान पांचवें ओवर में हुई। साउथ दिल्ली की तरफ से यह ओवर दिग्वेश राठी फेंक रहे थे। यह राठी के स्पेल का दूसरा ओवर था। इस ओवर की आखिरी बॉल पर वह गेंद फेंकने के लिए अपना रनअप पूरा करते हैं लेकिन गेंद नहीं फेंकते हैं। इसके बाद वह राउंड द विकेट गेंद फेंकने के लिए आते हैं। इस बार बल्लेबाजी कर रहे अंकित अपनी क्रीज से हट जाते हैं। इसके बाद दोनों के बीच कुछ कहा सुनी होती है।

अंकित कुमार ने दिग्वेश राठी के खिलाफ बनाए खूब रन

बाद में अंकित ने दिग्वेश राठी के स्पेल के तीसरे ओवर में दो गगनचुंबी सिक्स लगाए और राठी की तरफ दो का इशारा किया। इससे राठी काफी गुस्सा हो गए। राठी ने तीन ओवर में कुल 33 रन लुटाए और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं, अंकित ने 46 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच को वेस्ट दिल्ली लायंस ने 8 विकेट से अपने नाम किया।

आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी ने की थी अभिषेक शर्मा के साथ बहस 

आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल के दौरान भी दिग्वेश राठी अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से मुसीबत में फंस गए थे और उनके ऊपर बीसीसीआई ने बैन भी लगाया था। वह एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ उलझ गए थे। दिग्वेश राठी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2025 में कुल 14 विकेट चटकाए थे।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक