Dewald Brevis Records: छक्कों की बारिश करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, सबके होश उड़ा दिए

Dewald Brevis Records: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज जारी है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल कर दिया। उन्होंने आते ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा दी। ब्रेविस ने पहली बार अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 50 का आंकड़ा पार किया है। इसके बाद भी उनकी पारी थमी नहीं।

जल्दी जल्दी गिर गए थे साउथ अफ्रीका के तीन विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी रही। उन्होंने चौथे ओवर में ही 30 रन बना लिए थे। लेकिन तभी टीम को पहला झटका लगा और रियान रिकल्टन 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जल्दी जल्दी विकेट गिरने लगे। एडन मारक्रम 18 रन बनाकर आउट हो गए। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस भी 10 रन बनाकर चलते बने। तीन विकेट गिरने से टीम संकट में थी, लेकिन नंबर चार पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल की बल्लेबाजी की।

25 बॉल पर ब्रेविस ने पूरे कर लिए थे 50 रन

तीन विकेट गिरने के बाद भी डेविल्ड ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 25 बॉल पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे। डेवाल्ड ब्रेविस ने अब अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इससे पहले उन्होंने 41 रन की पारी खेली थी। यानी वे पहली बार 50 रन के आंकड़े को पार कर सके हैं। ब्रेविस ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और खासतौर पर ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में खूब रन बनाए। 

पहली बार टी20 इंटरनेशनल में लगाया ब्रेविस ने शतक

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार 50 का आंकड़ा पार किया और इसके बाद वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने शतक भी पूरा करने का काम किया। ब्रेविस ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक केवल 41 बॉल में ही पूरा कर लिया। इस दौरान ब्रेविस के बल्ले से नौ चौके और आठ छक्के आए। इससे समझ जा सकता है कि उनकी बल्लेबाजी कितनी आक्रामक रही होगी। 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक