हिमाचल के मंडी में फिर फटा बादल, देर रात बारिश ने मचाई तबाही; कई घर क्षतिग्रस्त, 3 की जान गई

हिमाचल के मंडी जिले में एक बार फिर बादल फटने का मामला सामने आया है। यहां बादल फटने के बाद से नदी-नाले उफान पर है। वहीं पानी के सैलाब से हर ओर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते मंडी में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे भारी बारिश के बाद सैलाब आ गया। भारी बारिश की वजह से नाले में आए ऊफान से कई गाड़ियां बह गईं। वहीं सैलाब की चपेट में आने से कई घर भी टूट गए।

कई गाड़ियां सैलाब में बहे

दरअसल, देर रात मंडी में बादल फटने से कई इलाकों में मलबा आ गया। पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए। वहीं इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव इतना तेज था कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। सड़कों पर मलबा भर गया है, जिससे शहर के रास्ते बंद हो गए हैं। घरों से लेकर दुकानों तक में मलबा घुस गया है। इस सैलाब में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

हादसे में तीन लोगों की मौत

मंडी में आए सैलाब के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मलबे में फंसी गाड़ियों को निकालने का काम किया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, “बारिश के कारण मंडी शहर में काफी नुकसान हुआ है। कल रात भर भारी बारिश हुई। यहां नुकसान सुबह 3:30-4 बजे के बीच हुआ। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 3 शव मिले हैं और एक व्यक्ति लापता है। NDRF की टीमें यहां पहुंच गई हैं। राहत कार्य जारी है। मैं प्रशासन और सरकार से आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द राहत कार्य करें।”

सीएम ने की घरों में रहने की अपील

वहीं हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर कहा, “जिला मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इसमें लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं। कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूं और सभी आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है। राहत कार्यों में जुटे स्थानीय लोगों का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश सरकार इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ मज़बूती से खड़ी है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।”

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

One thought on “हिमाचल के मंडी में फिर फटा बादल, देर रात बारिश ने मचाई तबाही; कई घर क्षतिग्रस्त, 3 की जान गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *