
धीरज सोनी ने जन्मदिन को बनाया सेवा दिवस – सियान सदन के बुज़ुर्गों और दिव्यांग बच्चों के बीच बाँटी खुशियाँ”
निखिल वखारिया गरियाबंद –जहाँ ज़्यादातर लोग जन्मदिन को अपनी खुशी और सेलिब्रेशन तक सीमित रखते हैं, वहीं धीरज सोनी ने अपने जन्मदिन को समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के साथ मनाकर एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने इस खास दिन पर सियान सदन में बुज़ुर्गों और एक संस्थान में रह रहे दिव्यांग बच्चों के साथ…