
मोना सेन की संगीतमय प्रस्तुति पर झूम उठा राजिम कुंभ, छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति का अनूठा संगम
निखिल वखारिया राजिम। राजिम कुंभ कल्प के सांस्कृतिक मंच पर 11वें दिन छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका मोना सेन ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने सुपरहिट छत्तीसगढ़ी गीतों से मंच पर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘हर-हर हर भोला’ से हुई, जिसके बाद ‘मया होगे न तोर संग मया…