
शोभायात्रा : जय वाले हनुमान जी निकले नगर भ्रमण पर दिए भक्तों को दर्शन हुआ जगह-जगह स्वागत
राजेन्द्र श्रीवास कन्नौद- 12 अप्रैल 2025 | शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शाम 4:00 बजे से जेल वाले हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर तालाब मोहल्ला, नगर परिषद चौराहा, से मुख्य मार्ग होते हुए गणेश चौक, राजवाड़ा, गोल्डन चौपाटी, बस स्टैंड से होते हुए जेल वाले हनुमान मंदिर परिसर में…