
सुशासन तिहार के आवेदनों पर कलेक्टर की कड़ी नजर — लापरवाही पर दो एसडीएम समेत 6 अधिकारियों को नोटिस”
संवाददाता..धनकुमार कौशिक.. बिहान न्यूज़ 24×7 बलौदा बाजार (डोंगरा)!! बलौदाबाजार, कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय – सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो एवं सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने आवेदनों का गंभीरतापूर्वक एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता न करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम भाटापारा एवं…