एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो गया था, जिसमें अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। मेजबान भारतीय टीम ने जहां ग्रुप-ए में यूएई के खिलाफ मैच में एकतरफा जीत हासिल करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की तो वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ने भी अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। ऐसे में अब सभी की नजरें प्वाइंट्स टेबल पर भी है क्योंकि दोनों ही ग्रुप से टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को सुपर-4 में एंट्री मिलेगी।
भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर नेट रनरेट काफी बेहतर
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले को एकतरफा 9 विकेट से अपने नाम किया, जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जहां पहले यूएई की टीम को सिर्फ 57 रनों के स्कोर पर समेट दिया तो वहीं बाद में इस टारगेट को 4.3 ओवर्स में हासिल करने में भी कामयाब रहे। इस बड़ी जीत से भारतीय टीम को 2 अंक तो मिले ही साथ ही उनका नेट रनरेट देखा जाए तो वह 10.483 का है। वहीं ग्रुप-ए में यूएई की टीम चौथे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान और ओमान की टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।
ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान पहले पायदान पर काबिज
अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में हांगकांग की टीम को 94 रनों से मात देने के साथ काफी शानदार शुरुआत की, जिसके दम पर वह अभी ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है। अफगानिस्तान टीम का नेट रनरेट देखा जाए तो वह 4.7 का है, जो टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ काफी अहम साबित होगा। वहीं बांग्लादेश की टीम ने भी अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 7 विकेट से मात देने के साथ 2 अंक तो हासिल किए लेकिन उनका नेट रनरेट 1.001 का है। वहीं अपने शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद हांगकांग की टीम ग्रुप-बी में चौथे नंबर पर है, जबकि श्रीलंका की टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, जिसमें उन्हें अपना पहला मुकाबला 13 सितंबर को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलेगी।