Asia Cup 2025: इस वक्त जिस क्रिकेट टूर्नामेंट का इंतजार सबसे ज्यादा किया जा रहा है, वो एशिया कप ही है। वैसे तो इस टूर्नामेंट में एशिया की ही कुछ टीमें हिस्सा लेती हैं, लेकिन इसके मैचों पर नजर पूरी दुनिया की रहती है। इस बार इसका आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा। वहीं 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले कि टूर्नामेंट शुरू हो, आपको पता होना चाहिए कि एशिया कप के मैच आप अपने टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकते हैं।
टीम इंडिया 10 सितंबर को खेलेगी पहला मैच, 14 को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि असली रोमांच तो 10 सितंबर को शुरू होगा, जब टीम इंडिया मैदान में यूएई के खिलाफ उतरेगी। उसके बाद 14 सितंबर को क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद लगातार कोई ना कोई टीम मैदान पर उतरती रहेगी। अभी तक की संभावना के अनुसार भारत और पाकिस्तान के दो मुकाबले तो तय लग रहे हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया तो तीसरी बार भी भारतीय टीम से उसकी भिड़ंत हो सकती है। हालांकि पाकिस्तान की टीम काफी खराब खेल रही है और ये टीम फाइनल तक पहुंचेगी, इसकी उम्मीद बेमानी ही है।
सोनी स्पोर्ट्स पर लाइव देख पाएंगे एशिया कप के मैच
बात अगर एशिया कप के मैचों के लाइव प्रसारण की करें तो इसके राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने खरीदे हैं। सोनी के कई सारे चैनल पर सभी मैच आप लाइव देख सकते हैं। आप अपनी कमेंट्री की भाषा के अनुसार चैनल का चयन कर सकते हैं। इसके लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने पहले से ही ऐलान कर दिया है। हाल ही में सोनी ने एक और प्रोमो जारी किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है, जो खास तौर पर भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उसमें वीरेंद्र सहवाग भी दिखाई दे रहे हैं। नीचे इसी खबर में आप वो प्रोमो देख भी सकते हैं।
मोबाइल पर मैच देखने के लिए सोनी लिव एप का होना जरूरी
इसके बाद बात अगर मोबाइल की करें तो सोनी पर राइट्स होने के कारण एशिया कप के मैच सोनी लिव एप पर दिखाए जाएंगे। आपको अपने मोबाइल में इस एप को इंस्टाल कर लेना है और अगर पहले से ही है तो अपडेट कर लीजिए, ताकि मैच देखने में आपको कोई दिक्कत ना हो। वहीं अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप टीवी पर भी सोनी लिव एप के माध्यम से एशिया कप के मैच लाइव देख पाएंगे। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की ओर से इसको लेकर काफी अच्छी तैयारी की जा रही है, ताकि यूजर्स को मैच देखते वक्त किसी भी तरह की परेशानी ना हो।