अगले महीने होने वाले एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर शुरू होने वाली है, लेकिन इस टूर्नामेंट की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है और एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या इस स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए. इसको लेकर अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रिएक्ट किया है. गांगुली ने इस बार भारत और पाक मैच के खेलने को लेकर हामी भरी है. उनका मानना है कि खेल जरूरी है लेकिन आतंकवाद पर रोक भी जरूरी है.
गांगुली से फैन्स खफा
गांगुली ने ANI के साथ बातचीत में कहा कि, “मैं ठीक हूं.. खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.आतंकवाद रुकना चाहिए. भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है… लेकिन खेल होना चाहिए.”
तीन महीने में गांगुली के बदले बोल
जैसे ही गांगुली यह बयान आया है वैसे ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है. दरअसल, अप्रैल में गांगुली ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं होना चाहिए. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कहा था कि, “सौ प्रतिशत, ऐसा (पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना) किया जाना चाहिए. सख्त कार्रवाई ज़रूरी है. यह कोई मज़ाक नहीं है कि ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं. आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.”
खेल जारी रहनी चाहिए…लेकिन
लेकिन अब सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. उसको लेकर बयान दिया है जिसने खलबली मचा दी है. फैन्स गांगुली के नए बयान पर उनको ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, लोग यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर तीन महीने के बाद अचानक गांगुली के बोल कैसे बदल गए. यही बात अब गांगुली के फैन्स को भी परेशान कर रही है.
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मैच
वहीं, एशिया कप में 14 सितंबर को भारत औऱ पाकिस्तान का मैच होना है. दूसरी ओर आला सूत्रों के हवाले से एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच पर दोबारा विचार नहीं होगा क्योंकि यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा. सूत्रों के अनुसार जब ओलिंपिक, एशियाई और सैफ खेलों में भारत पड़ोसी देश के खिलाफ खेल सकता है, तो फिर टीम क्रिकेट टीम तटस्थ स्थान पर बहुद्देशीय भागीदारी वाले टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल सकती.
ओलिंपिक, एशियाई और सैफ खेलों में भारत पड़ोसी देश के खिलाफ खेल सकता है, तो क्रिकेट क्यों नहीं..
बोर्ड से जुडे़ सूत्र ने कहा, ‘एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर फिर से विचार नहीं किया जाएगा. यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा. भारत ओलिंपिक्स, एशियाई खेल और सैफ खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है. यहां तक कि पड़ोसी देश के खिलाड़ी की भागीदारी वाली जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है. ऐसे में फिर क्रिकेट टीम क्यों भारतीय टीम बहुद्देशीय टूर्नामेंट में तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकती.’
सूत्र ने कहा, ’14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर रोक नहीं लगेगी क्योंकि यह द्विपक्षीय मुकाबला नहीं है. अगर भारत ऐसे बहुउद्देशीय टूर्नामेंटों में नहीं खेलेगा, तो इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा.’ BCCI सूत्र ने कहा, ‘यह पाकिस्तान को वॉक-ओवर देने जैसा होगा. भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान को वॉक-ओवर मिले. अगर ओलिंपिक में भारत के खिलाफ कोई पाकिस्तानी टीम या पाकिस्तानी खिलाड़ी होगा. तो फिर भारत क्यों न खेले और पाकिस्तान को हराए?’
अब आगे क्या होगा
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा या नहीं, ये तो भविष्य़ के गर्त में है लेकिन जो माहौल सोशल मीडिया पर चल रहा है उसे देखकर लगता है कि फैन्स एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को बायकॉट कर सकते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में भारत-पाक मैच को लेकर क्या फैसला किया जाता है.
2lt4j1