बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र ने सोमवार 24 नवंबर 2025 को आखिरी सांस ली। उन्हें इस महीने की शुरुआत में तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें घर भेज दिया गया, जहां उनका इलाज जारी रहा। हालांकि, 24 नवंबर को उनकी तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई और दोपहर होते-होते वे अपने चाहने वालों को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। उनके निधन की खबर से पूरा देश, फिल्म जगत और उनके लाखों प्रशंसक दुखी हैं। अमिताभ बच्चन भी ‘शोले’ के वीरू को आखिरी विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे और फिर देर रात दिवंगत अभिनेता की याद में पोस्ट शेयर किया।
धर्मेंद्र के निधन से गहरे दुख में अमिताभ बच्चन
इसी साल ‘शोले’ की रिलीज को 50 साल पूरे हुए हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र लीड रोल में दिखाई दिए थे। धर्मेंद्र के निधन के साथ ही जय-वीरू की जोड़ी भी टूट गई। अमिताभ बच्चन ने देर रात 2.30 बजे अपने दोस्त के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया और धर्मेंद्र के जाने का दुख बयान किया। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे धर्मेंद्र जाते-जाते अपने पीछे एक शून्य छोड़ गए, जो कभी नहीं भरने वाला।
धर्मेंद्र की याद में खोए बिग बी
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘एक और बहादुर दिग्गज हमें छोड़कर चला गया है .. मंच छोड़ गया .. एक असहनीय खामोशी छोड़ गए धरम जी। महानता का प्रतीक, न केवल अपनी प्रसिद्ध शारीरिक उपस्थिति के लिए, बल्कि अपने दिल की विशालता और इसकी सबसे प्यारी सादगी के लिए भी…। वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी को लेकर आए थे जहां से वह आए थे और अपने शानदार करियर के दौरान अपने स्वभाव के प्रति सच्चे रहे, एक ऐसी बिरादरी में जिसने हर दशक में बदलाव देखा। बिरादरी में बदलाव हुए, न कि वह, उनकी मुस्कुराहट, उनका आकर्षण और उनकी गर्मजोशी, जो उनके आसपास आने वाले सभी लोगों तक फैली, पेशे में एक दुर्लभता। हमारे चारों ओर की हवा खाली है, एक शून्य जो हमेशा खाली रहेगा। प्रार्थनाएं।’
धर्मेंद्र के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम
धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत के साथ-साथ उनके लाखों प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। एक तरफ जहां कई स्टार्स उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए देओल परिवार के साथ श्मशान घाट में मौजूद रहे तो वहीं कई ने सोशल मीडिया के जरिए दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।
