Amitabh Bachchan पोती आराध्या के जन्मदिन पर हुए भावुक, बोले- ‘बीते दिनों दुख बहुत गहरा रहा’

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। वो अपने दिल के भाव, अपने परिवार वालों के लिए संदेश और अपनी लाइफ अपडेट साझा करते रहे हैं। वो अपने व्लॉग पर लंबे पोस्ट लिखा करते हैं। बीते दिन भी उन्होंने एक खास पोस्ट साझा किया। दरअसल बीते दिन उनकी पोती आराध्या बच्चन 14 साल की हो गईं। उनके बर्थडे के खास मौके पर अमिताभ ने उन्हें बधाई और इसके साथ ही एक इमोशनल मैसेज साझा किया। उन्होंने जो खास संदेश लिखा वो हर किसी का ध्यान खींच रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आराध्या के लिए खास पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या के लिए खास मैसेज साझा किया। उन्होंने अपने व्लॉग में लिखा, ‘नन्ही आराध्या के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, हम सभी के अंदर का बच्चा समय के साथ बड़ा होता है और हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं, हम यही प्रार्थना करते हैं और आज उस प्रियजन के जन्म की सुबह हो, ढेर सारी शुभकामनाएं।’

अमिताभ बच्चन ने दिया लाइफ लेसन

अमिताभ बच्चन ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, ‘बीते दिनों में इस क्षति का दुख बहुत गहरा रहा है, लेकिन जीवन चलता रहता है, जैसा कि होना चाहिए और जैसा कि जीवन और समय के साथ होता आया है। हमारी प्रार्थनाएं जारी हैं, हम जीते हैं, हम अनुभव करते हैं, हम दृढ़ रहते हैं, दृढ़ रहते हैं और जीवन की कठिनाइयों को पार करते रहते हैं, यही हमारा हिसाब और विश्वास है और यह सिलसिला चलता रहेगा।’

Amitabh bachchan

अमिताभ ने कहा फैंस को थैक्यू

आमिताभ ने एक दिन बाद भी खास मैसेज लिखा और आराध्या को जन्मदिन की बधाई देने वालों को शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लोगों से बर्थडे वाली शाम की तस्वीरें दिखाने के लिए भी कहा। उन्होंने लिखा, ‘आराध्या को उसके जन्मदिन 16 नवंबर, 2025 पर शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों के प्रति मेरा आभार और प्यार व्यक्तिगत रूप से उत्तर देना बहुत मुश्किल होगा, इसलिए क्षमा करें, लेकिन इसकी बहुत सराहना की जाएगी, काम पर जा रहा हूं और कल शाम की कुछ तस्वीरें शामिल करने की कोशिश करूंगा।’

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक