Aly Goni के इंस्टाग्राम पोस्ट पर मचा तहलका, Jasmin Bhasin की फोटो जलाने की तस्वीर ने फैंस को किया हैरान

एक्टर अली गोनी (Aly Goni) और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. पिछले काफी वक्त से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रह रहे हैं. हाल ही में अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें अली गोनी (Aly Goni) गुस्से में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में जैस्मिन की फोटो ले रखी है, जिसे जलाते हुए दिख रहे हैं.

एक्टर के इस पोस्ट को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस कपल का कहीं ब्रेकअप तो नहीं हो गया है. तो हम आपको ये बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘दिल तेरा भी टूटेगा’ रहेगा. इस कपल का ये गाना 11 नवंबर को रिलीज होने वाला है.

गाने में दिखाई जाएगी धोखे की कहानी

म्यूजिक वीडियो ‘दिल तेरा भी टूटेगा’ का पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ये दर्द से भरा गाना हो सकता है. इस गाने में धोखे की कहानी दिखाया जाएगा. अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की पहली मुलाकात 2018 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर हुई थी. यहीं से दोनों की अच्छी दोस्ती हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ गई.

बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के बाद जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आई थीं, उसी दौरान अली गोनी (Aly Goni) ने भी वाइल्ड कार्ड एंट्री लिया था. इस शो के बाद से ही कपल ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया था.

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक