संवेदनाओं और सीख का संगम — गरियाबंद में ‘विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस’ पर संगोष्ठी, मौन रैली और प्रदर्शनी का आयोजन

निखिल वखारिया।

गरियाबंद — भारतीय जनता पार्टी, जिला गरियाबंद के तत्वावधान में ‘विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन ऑक्शन हॉल, गरियाबंद में गरिमामय एवं भावनात्मक माहौल में सम्पन्न हुआ। यह दिवस देश के इतिहास के उस काले अध्याय की स्मृति में मनाया जाता है, जब 1947 में हुए विभाजन ने लाखों-करोड़ों भारतीयों के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया।

मौन रैली और स्मृति प्रदर्शनी

कार्यक्रम की शुरुआत एक मौन रैली से हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर विभाजन की पीड़ा और उससे मिले सबक को याद किया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने बिना नारे लगाए, शांत भाव से विभाजन के शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।
रैली के उपरांत विभाजन स्मृति प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें दुर्लभ ऐतिहासिक चित्र, दस्तावेज़ और उस समय के मार्मिक क्षणों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में लोगों ने विभाजन के दौरान हुए पलायन, विस्थापन, पीड़ा और संघर्ष की कहानियों को नजदीक से देखा और महसूस किया।

अतिथियों के विचार — पीड़ा से प्रेरणा तक

मुख्य वक्ता संदीप शर्मा, अध्यक्ष खाद्य आयोग, ने अपने संबोधन में कहा,

“1947 का विभाजन केवल नक्शे पर लकीर खींचने का मामला नहीं था, बल्कि यह करोड़ों लोगों के जीवन पर गहरी चोट थी। इस त्रासदी ने हमें यह सिखाया कि देश की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखना आवश्यक है।”
उन्होंने युवाओं से इतिहास को समझने और एकजुट भारत निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

विशेष अतिथि चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष भंडार गृह निगम, ने विभाजन के मानवीय पहलू पर जोर देते हुए कहा,

“उस समय लाखों परिवार अपने घर-आंगन, रिश्ते-नाते छोड़कर शरणार्थी बन गए। हमें उनकी पीड़ा को याद रखकर समाज में भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना होगा।”

जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि यह दिवस हमें अपनी जड़ों और संस्कारों से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है, जबकि पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि मतभेदों का समाधान संवाद और आपसी समझ से किया जाना चाहिए, ताकि इतिहास की ऐसी त्रासदी फिर न दोहराई जाए।

कार्यक्रम का संचालन और सहभागिता

कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सोनटेके, जिला मंत्री भाजपा, ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष शर्मा, जिला महामंत्री भाजपा, ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, जिला कोषाध्यक्ष अज्जू रोहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव सिंह हुंदल, अनुप भोसले, घनश्याम सिन्हा, पारस ठाकुर, गुरु नारायण तिवारी, पदुलोचन जगत, धनराज विश्वकर्मा, सुमित पारख, विनोद यादव, तान सिंह मांझी, गोविंद तिवारी, सागर मायणी, नरोत्तम साहू, अमित बखरिया, सूरज सिन्हा, सरला वीके, विजय टॉक, महेश कश्यप, अरविंद नाथ तिवारी, संतोष यादव, हेमंत नागेश सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक