India vs South Africa: गुवाहाटी टेस्ट में इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को दी जबरदस्त चुनौती, दिखाया ‘आईना’

India vs South Africa: गुवाहाटी टेस्ट में एक बार फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी गच्चा दे गई। टॉप आर्डर के बल्लेबाज जहां एक ओर फ्लॉप रहे, वहीं नीचे के क्रम के बल्लेबाजों ने जरूर कुछ देर बल्लेबाजी कर अपना काम करने की कोशिश की। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के स्कोर से अभी काफी पीछे है। खास तौर पर कुलदीप यादव और वॉशिंग्टन सुंदर ने दिखाया कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। 

कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर के बीच अच्छी साझेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम जब साउथ अफ्रीका की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहला विकेट 65 रन पर गिर गया था। इसके बाद 95 रन पर दूसरे विकेट के रूप में यशस्वी जायसवाल आउट हुए। बस यहीं से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया, जो काफी देर बाद रुका। 95 रन पर दूसरा विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया का सातवां विकेट 122 रन पर ही गिर गया था। उस वक्त लग रहा था कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के स्कोर से काफी पीछे रह जाएगी। लेकिन जब मोर्चा संभाला कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने। सुंदर तो वैसे थोड़ी बहुत बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कुलदीप यादव के बारे में तो माना जाता है कि वे बल्लेबाजी नहीं कर पाते। लेकिन उन्होंने कमाल किया। 

गुवाहाटी टेस्ट में कुलदीप ने खेली 100 से अधिक बॉल

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की पहली पारी में कुलदीप यादव अकेले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 100 से अधिक बॉलों का सामना किया। हालांकि ये बात सही है कि कुलदीप रन तो ज्यादा नहीं बना पाए, लेकिन वे कम से कम आउट नहीं हुए और वॉशिंगटन सुंदर के साथ एक साझेदारी बनाने में जरूर कामयाब रहे। ये जोड़ी वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद टूटी। भारत का आठवां विकेट 194 रन पर गिरा। सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 92 बॉल खेलकर 48 रनों की पारी खेली। इसके बाद भी कुलदीप अपना विकेट बचाते रहे और फिर वे जसप्रीत बुमराह के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। 

अभी काफी रोचक होने वाला है टेस्ट मुकाबला

भारतीय टीम पहली पारी में साउथ अफ्रीका के स्कोर से पीछे तो रह जाएगी, इसमें तो शायद अब कोई शक नहीं होना चाहिए, लेकिन कितने रन पीछे टीम इंडिया रह जाएगी, ये बात जरूर देखने वाली होगी। भारतीय टीम को अगर फॉलोआन का सामना करना पड़ता है तो क्या साउथ अफ्रीका टीम ऐसा करेगी। क्योंकि कोई टीम नहीं चाहेगी कि उसे आखिरी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़े। कुल मिलाकर इस वक्त तो टीम इंडिया इस मैच में काफी पीछे है। 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक