Naxal Encounter: नक्सली कमांडर हिडमा और पत्नी राजे का शव 2 दिन बाद पहुंचा गांव, आज होगा अंतिम संस्कार

Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा और उसकी पत्नी राजे का शव 2 दिन बाद आज सुबह उनके गृहग्राम पूवर्ती लाया गया। दोनों नक्सल दंपति का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा।

बता दें कि कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को 18 नवंबर को अल्लूरी सीताराम राजू जिले में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन में हिडमा के साथ उसकी दूसरी पत्नी राजे और उसके गार्ड सहित कुल 6 नक्सली ढेर हुए थे। हिडमा की मौत की खबर के बाद सुकमा जिले में आतिशबाजी के साथ जश्न भी मनाया गया था।

हिडमा की मौत के बाद उसके गांव पुवर्ती में मातम पसरा हुआ था। वहीं हिडमा की मां ने पुलिस से भावुक अपील करते हुए कहा था कि “मैं बूढ़ी हो चुकी हूं… अपने बेटे का शव नहीं ला सकती। पुलिस मेरे बेटे का शव गांव ले आए, ताकि मैं अंतिम संस्कार कर सकूं। वहीं आज सुबह हिडमा के परिजन उसका और उसकी पत्नी का शव लेकर पूवर्ती गांव पहुंचे हैं, जहां दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक