Delhi Blast Case: लाल किले धमाके के मास्टरमाइंड उमर मोहम्मद का घर ढहा, पुलवामा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

Delhi Blast Case: दिल्ली के लाल किले के पास बम धमाका करने वाले आतंकी उमर मोहम्मद का घर गिराया गया है. पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ये बड़ा एक्शन लिया है. उमर मोहम्मद उर्फ उमर उल नबी वही आतंकी है, जिसने फरीदाबाद से आकर दिल्ली के लाल किले के बाहर कार ब्लास्ट किया. इस आतंकी का घर पुलवामा में था और पुलिस लगातार उसके परिवार से पूछताछ कर रही थी. 

ऐसे हुई पहचान

दिल्ली ब्लास्ट केस में कार चलाने वाले आतंकवादी की पहचान उसके डीएनए से हुई थी, उसकी मां और उसका डीएनए मैच हुआ, जिसके बाद ये बात साफ हो गई की उमर ने ही इस आतंकी हमले को अंजाम दिया. धमाके के बाद आई-20 कार के स्टीयरिंग के पास उसके पैर का एक टुकड़ा मिला था, जिसे वहां से बरामद किया गया था. इसके बाद फॉरेंसिक के लिए इसे भेज दिया गया. आतंकी उमर के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें फरीदाबाद बॉर्डर क्रॉस करने और मस्जिद जाने का भी एक वीडियो शामिल है. 

फरीदाबाद से पकड़े गए थे आतंकी

दिल्ली में धमाके से ठीक पहले हरियाणा के फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर शाहीन को गिरफ्तार किया गया था. इनके कई ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था. इसके बाद पुलिस को तीसरे डॉक्टर उमर की तलाश थी, लेकिन जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती, तब तक उसने दिल्ली आकर बम धमाका कर दिया. इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक