India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम अब फिर से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। इस बार टेस्ट मैच होंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है, जो दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी। इस वक्त दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं, क्योंकि मैच में बहुत ज्यादा वक्त नहीं है। दो मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपिनशिप का हिस्सा हैं। इस बीच मुकाबला शुरू हो, इससे पहले मैच शुरू होने का वक्त नोट कर लीजिए, नहीं तो कहीं देरी हुई तो मैच छूट भी जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला 14 नवंबर से
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है। साउथ अफ्रीकी टीम भारत लंबे दौरे पर आई है। इसकी शुरुआत टेस्ट से होगी, इसके बाद वनडे और फिर टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। यानी आने वाले वक्त में लगातार क्रिकेट देखने के लिए मिलेगा। दोनों टीमों के लिए ये टेस्ट सीरीज अहम है, क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी। जहां सभी टीमें एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी हैं।
पहला मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा
इस बीच पहले मुकाबले की बात की जाए तो ये कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में होगा। कोलकाता में लंबे समय बाद कोई टेस्ट मैच हो रहा है, इसलिए वहां पर इस वक्त काफी उत्सुकता का माहौल है। मैच शुरू होने के वक्त की बात की जाए तो ये सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो जाएगा। यानी इससे करीब आधे घंटे पहले 9 बजे टॉस होगा। यानी जो टाइम भारत में मैच शुरू होने का वक्त है, उसी समय पर मैच शुरू होगा। शाम को पांच से साढ़े पांच बजे तक दिन का खेल खत्म भी हो जाएगा।
दूसरे मुकाबला इससे भी पहले शुरू होगा
इस बीच दूसरे मुकाबले की बात की जाए तो ये गुवाहटी में खेला जाएगा। ध्यान देने की बात ये है गुवाहटी का मैच और भी पहले शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार दूसरा मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी सुबह साढ़े आठ बजे टॉस हो जाएगा। गुवाहटी में शाम को सूर्य जल्दी अस्त होता है, इसलिए ये फैसला लिया गया है। वहां दिन का खेल भी जल्दी खत्म होगा। यानी पहले और दूसरे मैच के वक्त में अंतर है, इसका ध्यान रखना होगा।
