Anushka Sharma की ‘चकदा एक्सप्रेस’ पर इंतजार क्यों लंबा? Jhulan Goswami की बायोपिक रिलीज अटकी किस वजह से

अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से अनुष्का किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। लेकिन, उनकी कमबैक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के जरूर चर्चे हैं, जिसकी रिलीज का अनुष्का के फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जबरदस्त जीत के बाद से फैंस की ‘चकदा एस्सप्रेस’ को रिलीज करने की मांग तेज हो गई है, जिसकी एक वजह है कि ये फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है, जो झूलन के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित है। यूं तो ये फिल्म बनकर तैयार है, लेकिन मेकर्स इसे अब तक रिलीज नहीं कर पाए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये फिल्म अब तक दर्शकों के बीच क्यों नहीं आ पाई है।

फिर चर्चा में अनुष्का की कमबैक फिल्म चकदा एक्सप्रेस

अनुष्का शर्मा की कमबैक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम की महिला वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद इस फिल्म की रिलीज की मांग तेज हो गई थी। ऐसे में चकदा एक्सप्रेस के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लेटर लिखकर फिल्म को रिलीज किए जाने की गुजारिश की। दरअसल, फिल्म की शूटिंग 2022 में ही पूरी हो गई थी, फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम भी कम्प्लीट हो चुका है, लेकिन कुछ वजहों से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की रिलीज रोक रखी है।

चकदा एक्सप्रेस के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को लिखा लेटर

मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के टॉप एक्जीक्यूटिव को लेटर लिखा है, ताकि फिल्म रिलीज हो सके। मेकर्स ने कहा – ‘हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप एक्जीक्यूटिव को लेटर लिखा है कि कंफ्लिक्ट से ऊपर उठें, जिससे ये फिल्म रिलीज हो पाए। झूलन जैसी दिग्गज की कहानी दर्शकों तक जरूर पहुंचनी चाहिए।’

चकदा एक्सप्रेस की रिलीज में क्यों लगा है अड़ंगा?

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स हेड्स को ‘चकदा एक्सप्रेस’ का शेप पसंद नहीं आया। इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस ओवर-बजट भी हो गया और प्लेटफॉर्म्स हेड्स को इस प्रोजेक्ट का तरीका पसंद नहीं आया, जिसके चलते ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। लेकिन, अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महिला वर्ल्ड कप में जीत के बाद झूलन गोस्वामी की बायोपिक को भी जमकर अटेंशन मिल रही है। ऐसे में मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से फिल्म को रिलीज किए जाने की बातचीत शुरू कर दी है और जल्दी ही पता चल जाएगा कि ये फिल्म रिलीज होगी या नहीं और अगर होगी तो कब रिलीज होगी।

परिवार के साथ समय बिता रही हैं अनुष्का

दूसरी तरफ अनुष्का की बात करें तो अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के जन्म के बाद से ही उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बना रखी है। वह अक्सर पति विराट कोहली के साथ स्पॉट होती हैं, लेकिन मीडिया अटेंशन से दूर रहने की कोशिश करती हैं। उन्होंने अब तक अपने बच्चों को भी लाइमलाइट से दूर रखा है। पति विराट कोहली और दोनों बच्चों के साथ अनुष्का 2024 में लंदन शिफ्ट हो गई थीं, लेकिन काम के सिलसिले में वह अक्सर भारत आती रहती हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक