जालीदार टॉप पर दुपट्टा ओढ़े दिखीं Kajol, सोशल मीडिया पर मचा बवाल – Fans बोले, ये कौन सा स्टाइल है?

फिल्मों में कमाल की एक्टिंग और अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस काजोल अकसर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वो ट्विंकल खन्ना के साथ एक चैट शो की होस्टिंग कर रही हैं, जिसका नाम ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ है। एक ओर एक्ट्रेस इस शो में मजेदार बातचीत को लेकर छाई हुई हैं तो दूसरी ओर उनका एक और वीडियो में चर्चा में आ गया है। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनके अटपटे फैशन की बात कर रहे है।

कैसा है काजोल का आउटफिट

दरअसल सामने आए एक वीडियो में एक्ट्रेस एक बिल्डिंग से बाहर आकर अपनी गाड़ी की ओर जाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में काजोल का फैशन लोगों को रास नहीं आ रहा है। लोग उनके लुक को अटपटा और अजीब बता रहे हैं। उन्होंने एक जालीदार टॉप डेनिम के साथ कैरी किया है। इसके साथ ही उन्होंने दुपट्टा भी पहन रखा है, जो उनके लुक को पूरी तरह कवर कर रहा है। लोगों का कहना है कि इस दुपट्टे की कोई जरूरत नहीं थी और ये उनके लुक को पूरी तरह बिगाड़ रहा है।

लोगों का रिएक्शन

वैसे गौर करें तो काजोल को इस अटपटे फैशन से खासा फर्क नहीं पड़ रहा। वो पूरे स्टाइल के साथ आगे बढ़ रही है और उन्हें देख कर लग रहा है कि उनके रिवीलिंग टॉप या किसी ऊप्स मोमेंट को बचाने के लिए उन्होंने खुद को कवर किया है। अब एक शख्स ने एक्ट्रेस के फैशन पर कमेंट किया, ‘काजोल का ये आउटफिट कुछ ज्यादा अजीब नहीं है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘काजोल के फैशन सेंस को क्या होता जा रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब इस तरह के कपड़े संभलते नहीं तो पहनती क्यों हैं।’ वहीं एक नेटिजन ने लिखा, ‘छिपाना ही है तो ऐसे कपड़े पहनती क्यों हो।’

इस शो में आई थी नजर

बाद करें, काजोल के काम की तो वो आखिरी बार ओटीटी पर ‘द ट्रायल सीजन 2’ में नजर आईं। इसके अलावा वो बड़े पर्दे पर ‘मां’ में दिखाई दी थीं। दोनों में ही उनके किरदार को पसंद किया गया। फिलहाल वो चैट शो में दिख रही है और आगे के प्लान पर अभी कोई खासा अपडेट नहीं है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक