भयानक हादसा: ट्रेलर से टकराकर आग का गोला बना बिस्किट ट्रक, चालक की कैबिन में जलकर मौत

राजस्थान: जयपुर नेशनल हाईवे पर दूदू के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस हादसे में ट्रक आग का गोला बन गया। इस दौरान ट्रक चालक कैबिन में फंसा रह गया और जलकर उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग का गोला बना बिस्किट से भरा ट्रक

यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बिस्किट से भरा ट्रक आग का गोला बन गया। बताया जा रहा है कि बिस्किट से लदा यह ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरे ट्रेलर से जा टकराया। आग लगने के बाद ट्रक चालक कैबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही जलने से मौत हो गई। दूसरा ट्रेलर टाइल से भरा हुआ था।

हादसे की जगह के पास ही पेट्रोल पंप होने के कारण अफरा-तफरी मच गई। दूदू मुख्यालय पर दमकल (फायर ब्रिगेड) की सुविधा नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। बाद में पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोग दमकल की सुविधा के लिए पहले भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं।

पुलिस ने निकाला शव, हाइवे पर लगा जाम

हादसे की सूचना मिलते ही दूदू एसएचओ मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन की मदद से ट्रक के कैबिन से चालक का शव बाहर निकलवाया। दुर्घटना के कारण जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले इस व्यस्त नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को फिर से सुचारू कराया।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक