रायपुर : लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच हादसों पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू करने के लिए शासन-प्रशासन के साथ पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने कमर कस ली है।
यह नया नियम बहुत से लोगों की परेशानी भी बढ़ा सकता है, लेकिन इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले जनधन के नुकसान को कम किये जाने का दावा किया जा रहा है। दरअसल, पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बैठक के बाद एक बड़ा फैसला लिया है और वह है फैसला है कि, अब हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालक को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा लाया गया यह नियम आज यानी 1 सितंबर 2025 से लागू होगा। इसका मतलब ये है कि, अब पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट होना अनिवार्य है। यह फैसला पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। इसे सख्ती से लागू कराये जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।