रोहित शर्मा जब क्रिकेट के मैदान में होते हैं तो दुनियाभर के गेंदबाज खौफ में रहते हैं। वे किसी भी अच्छी बॉल पर कोई भी स्ट्रोक खेल सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं और केवल वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाजों में से एक मार्क वुड ने एक बातचीत के दौरान बताया कि आज के वक्त में भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो रोहित शर्मा को गेंदबाजी काफी मुश्किल काम है।
रोहित से इसलिए डरते हैं मार्क वुड
अभी हाल ही में जब टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी, तब इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने इस सीरीज को मिस किया था। वे चोटिल थे। अब वे वापसी के लिए फिर से तैयार हो रहे हैं। माना जा रहा है कि सितंबर में वे मैदान में वापसी कर जाएंगे। मार्क बुड ने मानाकि अब तक उन्होंने जिन भारतीय खिलाड़ियों को गेंदबाजी की है, उनमें रोहित शर्मा सबसे मुश्किल हैं। वुड बोले कि जब रोहित लय में होते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है। द ओवरलैप क्रिकेट से बातचीत करते हुए वुड ने बताया कि रोहित को इसलिए गेंदबाजी करना मुश्किल है, क्योंकि अक्सर आपको लगता है कि उन्हें आउट करने का मौका है, लेकिन अगर वह उस दिन फॉर्म में हैं तो वह धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं। वुड ने मजाक मजाक में ये भी कहा कि उन्हें लगता था कि रोहित बल्ला और भी चौड़ा होता जा रहा है।
इंग्लैंड की टीम कर रही है एशेज की तैयारी
इंग्लैंड की टीम इस वक्त एशेज की तैयारी कर रही है, जो उनके लिए प्रतिष्ठा का सवाल होती है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस बार भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बार का इसका आयोजन नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा। इसलिए इंग्लैंड के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश आने वाली है। बड़ी बात ये भी है कि इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में भी उतना ध्यान नहीं दिया, क्योंकि उन्हें पता है कि नवंबर में एशेज है और तब तक कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं होना चाहिए। पूरी उम्मीद है कि मार्क वुड का जलवा एक बार फिर से एशेज सीरीज के दौरान देखने के लिए मिलेगा।
अब अक्टूबर में मैदान में दिखेंगे रोहित शर्मा
इस बीच बात अगर रोहित शर्मा की करें तो जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि वे अब केवल वनडे ही खेल रहे हैं। अक्टूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसमें पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा एक बार फिर से मैदान में नजर आएंगे। उस दौरान सभी की नजर उन पर होगी कि वे किस तरह फार्म के साथ बल्लेबाजी करते हैं।