साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे ODI में मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीसरी बार द्विपक्षीय ODI सीरीज जीतने का गौरव हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि अब साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीतने वाली विदेशी टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों के नाम दो-दो सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था। लेकिन इस जीत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए साउथ अफ्रीका को इस लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीतना किसी भी विदेशी टीम के लिए बेहद मुश्किल माना जाता है। तेज और बाउंस वाली पिचों पर मेजबान गेंदबाजों के सामने टिक पाना आसान नहीं होता। इसी वजह से क्रिकेट इतिहास में अब तक बहुत कम टीमें वहां जाकर सीरीज जीत पाई हैं। भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमें भी केवल एक-एक बार ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीत सकी हैं। वहीं, पाकिस्तान ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने तीन सीरीज जीतकर सबको पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने वाली टीमें (न्यूनतम 3 मैचों की सीरीज)
- 3 – साउथ अफ्रीका*
- 2 – पाकिस्तान
- 1 – श्रीलंका
- 1 – इंग्लैंड
- 1 – भारत
ऑस्ट्रेलिया पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा
साउथ अफ्रीका की यह ODI सीरीज जीत सिर्फ नंबर तक सीमित नहीं है, बल्कि टीम की निरंतरता और मजबूत प्रदर्शन को भी दर्शाती है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपॉर्टमेंट में अफ्रीकी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को उसके घर पर मात देने में सफलता हासिल की। अब साउथ अफ्रीका के पास 3-0 से सीरीज जीतकर क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है। अगर ऐसा होता है तो यह उपलब्धि क्रिकेट इतिहास के पन्नों में और भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगी। ODI सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को मकाय में खेला जाएगा।