भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली World Cup में शामिल होने का मौका

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और अब इसके लिए भारतीय महिला टीम की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को मिली है, जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है। पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्लेयर्स को चांस मिला है।

शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह दी थी। लेकिन वह प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाई थी। तब उनके बल्ले से सिर्फ 3, 47, 31 और 75 रन ही निकले। जबकि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उन्होंने 3, 3 और 41 रन ही बनाए। भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया था और अपने दम पर टीम को कई मैच भी जिताए थे। वर्ल्ड कप 2025 के लिए मंधाना-रावल की जोड़ी पर ही भरोसा किया है।

भारत ने दो बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई है जगह

भारतीय महिला टीम की स्क्वाड में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज जैसी बल्लेबाज शामिल हैं। जबकि गेंदबाजी आक्रमण में रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और स्नेह राणा जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं। भारतीय टीम ने अभी तक महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। भारत ने दो बार (2005, 2017) महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा था।

महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही कुल 8 टीमें

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं। भारतीय महिला टीम अपना पहला मुकाबला 30 सितंबर को श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेलेगी।

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक