Donald Trump Mic Moment: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ एक अहम बैठक की है। इस बैठक से यह संकेत मिला है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की एक शांति शिखर सम्मेलन के लिए तैयार दिख रहे हैं। अमेरिका यूक्रेन की दीर्घकालिक सुरक्षा गारंटी पर भी ध्यान दे रहा है। इस दौरान ट्रंप ने गलती से कुछ ऐसा खुलासा कर दिया जिससे पुतिन का प्लान पूरी दुनिया को पता चल गया। ट्रंप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ट्रंप की बात को पूरी दुनिया ने सुना
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ बैठक से पहले ट्रंप की बात अनजाने में सभी ने सुन ली। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि ट्रंप का माइक ऑन रह गया था। ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रो से यह कहते सुने गए कि रूसी राष्ट्रपति “एक डील करना चाहते हैं।” ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि वह (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) एक समझौता करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि वह मेरे लिए एक डील करना चाहते हैं, आप समझ रहे हैं? यह सुनने में कितना क्रेजी लगता है।”
बैठक में कौन-कौन हुआ शामिल?
अमेरिकी राष्ट्रपति की अनजाने से सामने आई इस बात से पता चलता है कि उनका मानना है कि पुतिन एक समझौते करने के इच्छुक हैं। जेलेंस्की के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, नाटो प्रमुख मार्क रूटे और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में मौजूद थे।
पुतिन से मिलने के बाद ट्रंप ने दिया था बड़ा बयान
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में हुई मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे एक शांति समझौता करना है, ना कि सीजफायर समझौते पर रुकना। मुलाकात से पहले ट्रंप लगातार पहले सीजफायर और फिर शांति समझौते का राग अलाप रहे थे, लेकिन अब सीधे शांति समझौते की बात करने लगे हैं।