बिग बॉस विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश फरार

यूट्यूब इनफ्लुएंसर एवं बिग बॉस विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। सुबह तकरीबन 5:30 से 6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है। दो दर्जन से ज्यादा राउंड की फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।

3 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

3 अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। गुरुग्राम पुलिस के तमाम आला अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एल्विश के घर पर 25 से 30 राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है।

किसी को नहीं लगी गोली

पुलिस ने कहा कि इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई गोली नहीं लगी है। फायरिंग रविवार सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई है। पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र में एक मकान पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने ये फायरिंग की है।

फर्स्ट फ्लोर पर की गई फायरिंग

अज्ञात बदमाशों द्वारा जिस मकान में फायरिंग की गई है, उस मकान के सेकेंड फ्लोर पर एल्विश यादव रहता है। फायरिंग करने की यह वारदात एल्विश यादव के नीचे वाले फर्स्ट फ्लोर व स्टील्ड पर की गई है। 

गुरुग्राम वाले घर पर नहीं था एल्विश यादव

पुलिस ने कहा कि फायरिंग के दौरान एल्विश यादव अपने फ्लैट पर नहीं थे, जो कि हरियाणा से कहीं बाहर किसी काम से गए हुए हैं। गुरुग्राम पुलिस की कईं टीमें घटनास्थल पर उपस्थित हैं। अभी तक कि जांच के अनुसार, यह घटना एक मोटर साइकिल पर सवार 3 बदमाशों द्वारा की गई है। फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक