बॉलीवुड की चकाचौंध से थोड़ी दूर, लेकिन हर दिल में खास जगह बनाने वाली सुनीता आहूजा अब सिर्फ गोविंदा की पत्नी नहीं, बल्कि एक नई व्लॉगर सनसनी बनकर सामने आई हैं। जी हां, जिस अंदाज में उन्होंने अपना यूट्यूब डेब्यू किया है, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने पहले व्लॉग के टीजर में सुनीता ने बता दिया कि उनके अंदर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है। टीजर की शुरुआत होती है सुनीता की स्टाइलिश एंट्री से बैकग्राउंड में ‘बीवी नंबर 1’ का गाना बजता है और वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे की ओर बढ़ती हैं। फिर आती है वो लाइन, जिसने सबका ध्यान खींचा, ‘सबने पैसे कमाए, अब मेरी बारी है। अब मैं कमाऊंगी… छापूंगी।’
अफवाहों पर खुलकर जवाब
हां, अब सुनीता आहूजा सिर्फ सेलिब्रिटी वाइफ नहीं, बल्कि कंटेंट क्रिएटर हैं और वो भी पूरे स्वैग के साथ! वीडियो में वो अपने सोने के गहने दिखाते हुए हंसती हैं, मस्ती करती हैं और कैमरे के सामने एकदम बिंदास अंदाज में नजर आती हैं। अपने पहले ही वीडियो में सुनीता किसी तरह का दिखावा नहीं करतीं, वो खुलकर अपने और गोविंदा के रिश्ते को लेकर उड़ती अफवाहों पर बात करती हैं। वो कहती हैं, ‘ये साल मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा। पता नहीं कितने लोगों ने क्या-क्या बकवास की है मेरे बारे में।’ उनके शब्दों में गुस्सा नहीं, साफगोई है, एक ऐसी महिला की आवाज जो सालों से सुनी नहीं गई, लेकिन अब पूरी दुनिया के सामने बोलने के लिए तैयार है।
फराह खान की कॉपी या अपनी खुद की स्टाइल?
टीजर में झलक मिलती है उनके असली जीवन की, सुनीता बाइक पर सवार दिखती हैं, मंदिर जाती हैं, दोस्तों के साथ मस्ती करती हैं और हां, शराब खरीदते वक्त मजाकिया अंदाज में कहती हैं, ‘ये मत सोचना ये मेरे लिए ले रही हूं मैं। सब सोचेंगे हम भी बेवड़े हैं भाई।’ इन पलों में दिखता है उनका मजाकिया और बिंदास रूप। जैसे ही ये टीजर वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर रिएक्शनों की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने सुनीता पर फराह खान की व्लॉगिंग स्टाइल की नकल करने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, ‘ये फराह खान की सस्ती कॉपी बनने की कोशिश कर रही हैं।’
लोगों का रिएक्शन
हालांकि, कई दर्शकों ने सुनीता के ओरिजिनल अंदाज की तारीफ की और उन्हें सपोर्ट किया। एक फैन ने कमेंट किया, ‘हे भगवान!! सुनीता मैम को यहां देखकर बहुत अच्छा लगा। मैंने अभी-अभी चैनल सब्सक्राइब किया है। बहुत मज़ा आने वाला है!’ एक और ने लिखा, ‘आप जैसी हैं, वैसी ही अच्छी लगती हैं। नकली लोगों से बेहतर हैं। ढेर सारा प्यार।’