CPL 2025: इस तारीख से होगा आगाज़, यहां देख सकेंगे सभी मैच लाइव… पढ़ें पूरी डिटेल

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 की शुरुआत 14 अगस्त से होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन होगा, जिसका फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। CPL के इस सीजन में छह टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन का पहला मैच सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला जाएगा। CPL 2025 के नॉकआउट मुकाबले गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होंगे, जिसमें फाइनल मैच भी शामिल है। इस बीच हम आपको CPL 2025 से जुड़ी कुछ अहम जानकारी देने जा रहे हैं।

CPL 2025 लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण 

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि CPL 2025 के मैचों का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा। आपको बता दें कि भारतीय फैंस CPL के मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर लाइव देख पाएंगे। वहीं सभी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर होगी। सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 4:30 और 5:30 बजे और रात के 8:30 बजे शुरू होंगे। वहीं प्लेऑफ मुकाबले सुबह 5:30 बजे शुरू होंगे।

CPL 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड

एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स

इमाद वसीम (कप्तान), शाकिब अल हसन, फैबियन एलन, नवीन-उल-हक, ओबेद मैकॉय, जस्टिन ग्रीव्स, बेवॉन जैकब्स, जायडन सील्स, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, रकीम कॉर्नवल, ओडियन स्मिथ, ज्वेल एंड्रयू, शमर स्प्रिंगर, अमीर जांगू, करीमा गोर, केविन विकम, जोशुआ जेम्स

बारबाडोस रॉयल्स

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, शेरफेन रदरफोर्ड, क्विंटन डी कॉक, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई, जोमेल वारिकन, कदीम एलेने, शक्केरे पैरिस, कोफी जेम्स, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, जिशान मोटारा, जोहान लेने, रेमन सिमंड्स

गुयाना अमेजन वारियर्स

इमरान ताहिर (कप्तान), शिमरन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, शाई होप, ग्लेन फिलिप्स, गुडाकेश मोती, मोईन अली, शमार जोसेफ, कीमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियस, शमार ब्रूक्स, केमोल सेवोरी, हसन खान, जेडीया ब्लेड्स, केवलॉन एंडरसन, क्वेंटिन सैम्पसन, रियाद लतीफ

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स

काइल मेयर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), राइली रूसो, एविन लुईस, फजलहक फारूकी, कॉर्बिन बॉश, वकार सलामखेल, आंद्रे फ्लेचर, एलिक अथानाजे, मोहम्मद नवाज, डोमिनिक ड्रेक्स, मिकाइल लुइस, एशमीड नेड, जेरेमिया लुइस, जेड गूली, नवीन बिदाईसी, लेनिको बाउचर

सेंट लूसिया किंग्स

टिम डेविड, अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, टिम सीफर्ट, रोस्टन चेज, तबरेज शम्सी, डेविड वीजे (कप्तान), डेलानो पोटगीटर, मैथ्यू फोर्ड, आरोन जोन्स, खारी पियरे, जेवेल ग्लेन, मीका मैकेंजी, शैड्रैक डेसकार्टे, जोहान जेरेमिया, कीन गैस्टन, एकीम ऑगस्टे

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

कायरन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, एलेक्स हेल्स, अकील होसेन, मोहम्मद आमिर, कॉलिन मुनरो, उस्मान तारिक, अली खान, डैरेन ब्रावो, यानिक कारिया, केसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, मैकेनी क्लार्क, जोशुआ डी सिल्वा, नाथन एडवर्ड

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक