कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर मंगलवार को हमला हो गया. कूचबिहार जिले के खागड़ाबाड़ी में ये हमला किया गया. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काफिले को काले झंडे दिखाए.
चोर-चोर के नारे लगाए और काफिले के कुछ वाहनों पर डंडों से हमला किया गया. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में ये हंगामा होता रहा. सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले को रोकने का प्रयास किया.
वीडियो में दिखा कि कैसे सैकड़ों तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने सड़क से निकलते वाहनों के काफिले को घेरने का प्रयास किया. वाहनों को रोकने का प्रयास किया. कुछ वाहनों के शीशे पर चप्पलें मारी गईं और डंडे भी बरसाए गए. जब पुलिस ने कुछ कार्रवाई नहीं की तो वाहनों में सवार सुरक्षाबल खुद थोड़ा बाहर निकले और काफिले को वहां से महफूज निकाला.