LPL 2025 की इस तारीख से होगी शुरुआत, 3 स्थानों पर खेले जाएंगे मैच; छठी टीम जोड़ने की भी पूरी संभावना

लंका प्रीमियर लीग के अभी तक पांच सीजन हो चुके हैं। अब छठे सीजन के लिए तारीख सामने आई है। LPL 2025 का छठा सीजन 27 नवंबर से 23 दिसंबर तक होगा। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इसके मैच तीन स्थानों पर खेले जाएंगे। इनमें कोलंबो, कैंडी और दांबुला शामिल हैं। अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेती रही हैं। अब इसकी उम्मीद है कि इस बार छठी बार टीम को भी टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा।

छठी टीम के लिए चल रही बातचीत

एलपीएल टूर्नामेंट निदेशक सामंथा डोडनवेला ने कहा कि इस समय सीमा के दौरान एलपीएल आयोजित करने का उद्देश्य सिर्फ यही है कि ताकी प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयार किया जा सके। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक छठी टीम को शामिल करने के लिए बातचीत चल रही है और इसके संभावित मालिकों की फिलहाल जांच की जा रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ी तारीख

सामंथा डोडनवेला ने कहा कि हम पिछले सीजन के दौरान, खासकर दांबुला और कैंडी के विकेटों से काफी खुश थे। टूर्नामेंट के उस हिस्से में हमने कई बड़े स्कोर और यहां तक कि कुछ शतक भी देखे। कोलंबो में ही बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी। लंका प्रीमियर लीग का आयोजन जुलाई-अगस्त में किया जाता रहा है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए लंका क्रिकेट बोर्ड ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

जाफना किंग्स ने चार बार जीता है खिताब

लंका प्रीमियर लीग का जाफना किंग्स ने चार बार खिताब जीता है। टीम ने 2020, 2021, 2022 और 2024 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं साल 2023 में वी-लव कैंडी ने ट्रॉफी को दाम्बुला औरा को पांच विकेट से हराकर जीती थी।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

2 thoughts on “LPL 2025 की इस तारीख से होगी शुरुआत, 3 स्थानों पर खेले जाएंगे मैच; छठी टीम जोड़ने की भी पूरी संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *