Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं 3 मुकाबले, शेड्यूल के ऐलान के बाद जानें समीकरण

India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद एशिया कप 2025 के ऊपर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और इस टूर्नामेंट के होने को लेकर रास्ता साफ हो गया है। इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांग-कांग की टीमें शामिल हैं। इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया

एशिया कप 2025 में सभी 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। फिर यहां से 4 टीमें सुपर-फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि 4 टीमें बाहर हो जाएंगी। फिर सुपर-फोर की प्वाइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप-2 में होंगी। उनके बीच फाइनल मुकाबला होगा।

एशिया कप 2025 के लिए ग्रुप:

  • ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
  • ग्रुप-बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांग-कांग

14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला

एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को महामुकाबला खेलेगी। फिर 19 सितंबर को भारतीय टीम ओमान के खिलाफ खेलेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं 3 मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे पहले तो ग्रुप स्टेज में मुकाबला होगा, जो पहले से ही तय है। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच सुपर फोर में पहुंचने की पूरी संभावना है। क्योंकि इन दोनों के ग्रुप में जो दूसरी दो टीमें (यूएई और ओमान) ज्यादा मजबूत नहीं हैं। ऐसे में सुपर-फोर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है। फिर सुपर-फोर में अगर भारत और पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दोनों टीमें फाइनल में पहुंच सकती हैं। ऐसे में एशिया कप 2025 में इन दोनों के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं।

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल:

  • 9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
  • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
  • 11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
  • 12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
  • 13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
  • 15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
  • 15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
  • 16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
  • 17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
  • 18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल

  • 20 सितंबर: बी1 बनाम बी2
  • 21 सितंबर: ए1 बनाम ए2 (संभावित IND vs PAK)
  • 23 सितंबर: ए2 बनाम बी1
  • 24 सितंबर: ए1 बनाम बी2
  • 25 सितंबर: ए2 बनाम बी2
  • 26 सितंबर: ए1 बनाम बी1

फाइनल मुकाबला सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 रहने वाली टीमों के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *