निखिल वखारिया।
गरियाबंद, 23 जुलाई 2025 / छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नया सेवरा अभियान” के अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की दिशा में गरियाबंद पुलिस ने एक अहम कार्यवाही को अंजाम दिया है। थाना फिंगेश्वर पुलिस ने ग्राम बेलर में दबिश देकर एक आरोपी को 30 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब को अपने घर में हाथ भट्ठी से बनाकर अवैध रूप से बेच रहा था और अवैध मुनाफा कमा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के निर्देशानुसार, जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नया सेवरा अभियान के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत थाना फिंगेश्वर पुलिस द्वारा सतत पेट्रोलिंग, मुखबिर तंत्र की सक्रियता और त्वरित रिस्पांस के जरिए यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 23 जुलाई 2025 को थाना फिंगेश्वर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलर निवासी पीलाराम साहू अपने घर में हाथ भट्ठी से बनी देशी महुआ शराब तैयार कर लोगों को अवैध रूप से बेच रहा है।
सूचना मिलते ही थाना फिंगेश्वर से एक पुलिस टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम बेलर में पहुंचकर घेराबंदी की और पीलाराम साहू को मौके पर पकड़ लिया।
उसके घर की तलाशी लेने पर अलग-अलग प्लास्टिक के जर्किनों में कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹6,000 बताई गई है।
🔸 गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: पीलाराम साहू
पिता का नाम: लोकसाय साहू
उम्र: 45 वर्ष
निवासी: ग्राम बेलर, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद
🔸 जप्त की गई सामग्री
30 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब
कुल अनुमानित मूल्य: ₹6,000
🔸 कानूनी कार्यवाही
आरोपी के विरुद्ध थाना फिंगेश्वर में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध शराब कारोबार में संलिप्त था और आसपास के ग्रामीणों को शराब बेचकर आर्थिक लाभ कमा रहा था।
🔸 पुलिस की अपील
गरियाबंद पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे अपने आस-पास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस थाने में दें। आपकी एक सूचना समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकती है।
बिहान न्यूज़24×7 (खबरे हमारी,भरोसा आपका)