Virat Kohli: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. वह करीब 4 साल (जुलाई 2021 के बाद) के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन कोहली के लिए यह ताज कांटों भरा साबित हो सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया है.
सिर्फ 1 अंक का फासला
ताजा रैंकिंग के अनुसार, विराट कोहली 785 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यानी कोहली और मिचेल के बीच अब केवल 1 अंक का मामूली अंतर रह गया है. मिचेल ने राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में नाबाद 131 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी और इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.
कोहली का शानदार कमबैक
विराट कोहली का नंबर-1 बनना उनकी कंसिस्टेंसी का प्रमाण है. पिछले कुछ महीनों में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई है. उन्होंने पिछले कुछ मैचों नें न्यूजीलैंड के खिलाफ (वड़ोदरा) 93 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 और 102 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74* रन की पारियां खेली है. कोहली अब तक 11 बार नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन चुके हैं और उन्होंने कुल 825 दिन इस शिखर पर बिताए हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए एक रिकॉर्ड है.
तीसरे वनडे में होगा फैसला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा वनडे (निर्णायक मुकाबला) अब न केवल सीरीज का फैसला करेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि नंबर-1 की कुर्सी किसके पास रहेगी. यदि मिचेल अगले मैच में भी बड़ी पारी खेलते हैं, तो वह कोहली को पछाड़कर दुनिया के नए नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं. वहीं कोहली को अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक और धमाकेदार पारी की जरूरत होगी.
