Anti Cancer Drug: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ जंग में वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता मिली है. जापान में पाए जाने वाले ट्री फ्रॉग की स्किन में एक ऐसी चीज मिली है, जो कैंसर को जड़ से खत्म करने की क्षमता रखता है. शुरुआती रिसर्च के नतीजे इतने प्रभावशाली हैं कि वैज्ञानिक इसे ‘कैंसर के अंत की शुरुआत’ मान रहे हैं.
क्या है यह खोज?
जापानी शोधकर्ताओं ने ट्री फ्रॉग की त्वचा से निकलने वाले पेप्टाइड्स पर स्टडी की. इस दौरान उन्हें एक खास कंपाउंड मिला, जिसमें अद्भुत एंटी-ट्यूमर प्रॉपर्टीज हैं. यह ड्रग केवल कैंसर सेल्स को पहचान कर उन पर हमला करता है, जबकि शरीर की स्वस्थ सेल्स को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता. रिसर्च में देखा गया कि इस ड्रग की एक सटीक डोज ही ट्यूमर के आकार को तेजी से कम करने और कैंसर सेल्स को नष्ट करने के लिए पर्याप्त थी.
कैसे काम करता है यह ‘नेचुरल ड्रग’?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, मेंढक की त्वचा से निकलने वाला यह तत्व कैंसर कोशिका की बाहरी मेम्ब्रेन को पंचर कर देता है. इससे सेल्स के भीतर का ढांचा बिखर जाता है और वह खुद को फिर से जीवित नहीं कर पाती. यह प्रक्रिया इतनी तेज होती है कि कैंसर को फैलने का समय ही नहीं मिलता. शुरुआती रिसर्च में पता चला है कि यह नया ड्रग ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer), स्किन कैंसर (Melanoma) और लंग कैंसर (Lung Cancer) पर प्रभावी साबित हो सकती है.
क्या है भविष्य की राह?
हालांकि यह खोज बेहद उत्साहजनक है, लेकिन इंसानों पर इसके व्यापक इस्तेमाल से पहले कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं. फिलहाल यह रिसर्च लैब और चूहों पर सफल रहा है. इंसानों पर इसके ट्रायल (Human Trials) जल्द शुरू होने की उम्मीद है. प्रकृति में मेंढकों का नंबर लिमिटेड है, इसलिए लैब में इस तत्व का ‘सिंथेटिक वर्जन’ तैयार करने पर काम कर रहे हैं ताकि इसे बड़े पैमाने पर दवा के रूप में उपलब्ध कराया जा सके.
