क्रिसमस पर चर्च पहुंचे पीएम मोदी, प्रार्थना सभा में हुए शामिल, बोले-‘क्रिसमस की भावना हमारे समाज में…,’

मोदी

PM Modi Reached Church On Christmas: पूर्व विश्न में ईसाई समाज आज क्रिसमस मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी क्रिसमस के मौके पर आज दिल्ली के कैथेड्रल चर्च पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया। यह कैथेड्रल न केवल सबसे पुराने चर्चों में से एक है बल्कि दिल्ली का सबसे बड़ी चर्च भी है। यह चर्च दिल्ली में गोल डाक खाना के पास स्थित है।

चर्च में प्राथना सभा में हिस्सा लेने का फोटो सोशल मीाडिया पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि- दिल्ली में द कैथेड्रल चर्च ऑफ़ द रिडेम्पशन में क्रिसमस की सुबह की प्रार्थना में शामिल हुआ। इस प्रार्थना में प्यार, शांति और करुणा का शाश्वत संदेश झलका है. उम्मीद है कि क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और भाईचारा लाएगी।

वहीं इससे पहले देवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि- सभी को शांति, दया और उम्मीद से भरे क्रिसमस की शुभकामनाएं। ईसा मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में मेलजोल को मज़बूत करें।

बता दें कि कैथेड्रल चर्च अपने खूबसूरत आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है। यहां हर साल क्रिसमस के मौके खास साज-सज्जा की जाती है। दिल्ली के कोने-कोने से लोग इस चर्च में प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना और क्रिसमस का पर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं. इससे पहले भी पीएम मोदी यहां जा चुके हैं।

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक