ओडिशा के पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में रत्न सिंहासन की कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं के लिए यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि गर्भगृह में फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है और रत्न सिंहासन की तस्वीरें सार्वजनिक होना परंपराओं का उल्लंघन माना जाता है।
फोटो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि तस्वीर किसने और कैसे ली, साथ ही क्या यह फोटो वास्तविक है या पुरानी/एडिटेड है। सुरक्षा व्यवस्था और सेवायतों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है और धार्मिक मर्यादाओं के पालन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो और मंदिर की परंपराओं व पवित्रता की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।
