संवाददाता – हेमसागर साहू, पिथौरा (महासमुंद)
महासमुंद, 1 मई 2025।
पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंड्रावन के करीब चार दर्जन से अधिक ग्रामीण बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दो पटवारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक वीडियो भी सौंपा, जिसमें पंड्रिपानी हल्का नंबर-50 के पटवारी विजय प्रभाकर को ₹500 रिश्वत लेते स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विजय प्रभाकर ने एक वर्ष पूर्व खसरा और बी-1 दस्तावेज देने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। वीडियो में वह ₹500 लेते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पर कठोर कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इसके साथ ही, ग्रामीणों ने पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पटवारी विनय पटेल न केवल अपने कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित रहते हैं बल्कि समय पर राजस्व संबंधी कार्य भी नहीं करते। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पटवारी संघ के अध्यक्ष होने के नाते विनय पटेल रिश्वत के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं। जब ग्रामीणों ने पहले कलेक्टर से शिकायत की, तो पटवारी ने पलटकर ग्रामीणों पर झूठे आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें मारपीट, कागजात फाड़ने और बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं। अब देखना यह होगा कि निष्पक्ष जांच के बाद सच क्या सामने आता है—क्या ग्रामीणों के आरोप सही हैं या फिर यह पूरा मामला किसी अन्य विवाद का हिस्सा है।
(बिहान न्यूज़24×7 खबरे हमारी,भरोसा आपका)