Bigg Boss 13 की फेवरेट शहनाज गिल ने अपनी सिजलिंग फोटो से सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Shehnaaz Gill : एक्ट्रेस शहनाज गिल अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. रिएलीटी शो ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ये पंजाबी एक्ट्रेस कोई लोगों की फेवरेट बन गई हैं. शहनाज गिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ आए दिन अपने सिजलिंग फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ऐसी फोटो शेयर किया है, जिससे उन्होंने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है.

बता दें कि शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक टैंक टॉप और अनबटन जीन्स के साथ फोटो शेयर किया है. इस फोटो से उन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है. एक्ट्रेस अपने इस लुक को मैरून फर कोट के साथ कंप्लिट किया है.

https://www.instagram.com/p/DRS0uXgEnih/?utm_source=ig_embed&ig_rid=901c9d98-0656-41e5-9eb6-3f4b694424ba

अपने इस नए फोटो के साथ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कोई एक्सेसरीज नहीं पहन रखा है, सिर्फ ओपन हेयर से अपने लुक को ग्लैमरस बनाया है. अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘Diva mode: always ON.….🖤.’

Nikhil Vakharia

Nikhil Vakharia

मुख्य संपादक